Dabangg 3 movie release date and star cast
फ़िल्म दबंग 3 जिसका fans को बेसब्री से इंतजार है फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी है इस बार भी सलमान खान सोनाक्षी सिन्हा के साथ अभिनय करेंगे। फ़िल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी !
दबंग 3 का रिलीज़ की घोषणा के लिए सलमान खान ने ट्वीटर का सहारा लिया।
इस बार भी रज्जो का किरदार सोनाक्षी सिन्हा ही निभा रही है और मखनचंद (मक्खी) का किरदार अरबाज खान ही करेंगे ।
विलेन के रूप में इस बार कन्नड़ अभिनेता सुदीप ने सिकंदर भारद्वाज का किरदार किया है।
निर्मला पांडेय का किरदार माही गिल कर रहीं है मास्टरजी का किदार टीनू आनंद कर रहे है और चुन्नी का किरदार निकितन धीर कर रहे है।
और हर बार की तरह इस बार भी आइटम सॉन्ग होगा जिसका नाम है मुन्ना बदनाम हुआ इस गाने में चुलबुल पांडेय यानी सलमान खान warina hussain थिरकते नज़र आएंगे और डिरेक्टर prabu dewa इस गाने का कोरियोग्राफ करने वाले है साजिद वाजिद इस गाने को म्यूजिक देंगे
पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट में बताए ।